द फॉलोअप डेस्क
बिहार के बांका जिले के रजौन प्रखंड के रसलपुर गांव में एक नवविवाहित युवक की संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गयी। उसका शव बेला रेलवे हॉल्ट पर मिला, जिससे इलाके में सनसनी फैल गयी। मृतक की पहचान अनीश कुमार (19) के रूप में हुई है। वह भागलपुर में कपड़ा प्रिंटिंग का काम करता था।
प्रेमिका से मिलने गया था, परिजनों ने करवा दी शादी
मृतक के भाई गौतम कुमार तांती ने बताया कि 23 जनवरी को गांव की एक लड़की ने अनीश को मिलने के लिए बुलाया था। दोनों के बीच प्रेम संबंध था, लेकिन लड़की के परिजनों ने उन्हें देख लिया और जबरन शादी करवा दी। शादी के बाद लड़की के घरवालों ने कहा कि वे अनीश को 8 दिन तक अपने घर में रखेंगे और फिर दुल्हन को ससुराल भेजेंगे। चूंकि दोनों परिवार एक-दूसरे के करीब रहते थे, इसलिए युवक के परिजनों ने यह शर्त मान ली।
3 दिन बाद मिला युवक का शव, हत्या की आशंका
26 जनवरी की सुबह बेला रेलवे हॉल्ट के पास एक युवक का शव पड़ा देख लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव की पहचान अनीश कुमार के रूप में की और उसके परिजनों को जानकारी दी। परजनों के अनुसार अनीश के चेहरे पर चोट के निशान थे और उसका एक हाथ कटा हुआ था। इससे आशंका जताई जा रही है कि युवक की हत्या कर इसे आत्महत्या दिखाने की कोशिश की गई।
परिजनों ने लड़की के घरवालों पर लगाया हत्या का आरोप
मृतक के भाई गौतम कुमार तांती ने आरोप लगाया कि लड़की के परिजनों ने अनीश को बंधक बनाकर रखा और फिर हत्या कर शव को रेलवे हॉल्ट के पास फेंक दिया। उसने बताया कि रविवार सुबह पुलिस ने सूचना दी कि अनीश मृत अवस्था में पड़ा मिला है। लड़की के परिवार ने साजिश के तहत उसे मार डाला। मृतक के परिजनों के बयान के आधार पर लड़की के परिवार के 10 सदस्यों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है। सभी आरोपी घर से फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है।