logo

कब जारी होंगे CBSE 10वीं और 12वीं के रिजल्ट, जानिए लेटेस्ट अपडेट

ेूह्ालू.jpg

द फॉलोअप डेस्कः
10 वीं और 12 वीं के परीक्षार्थियों के लिए अच्छी खबर है। सीबीएसई बोर्ड जल्द ही परिणाम जारी कर सकता है। दरअसल लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक है। ऐसे में बोर्ड इस बार जल्दी रिजल्ट जारी कर देगा। बता दें कि बोर्ड परीक्षाएं इस साल 15 फरवरी से 13 मार्च के बीच ली गई थी। कई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 10 वीं बोर्ड परीक्षा का मई के पहले सप्ताह में जारी हो सकता है। जानकारी के मुताबिक 5 मई को नीट की परीक्षा के बाद बोर्ड 10 वीं और 12 वीं के परिणाम जारी होगा। 10 वीं का परिणाम 6 से 11 मई के बीच जारी होने की संभावना है। परीक्षार्थी सीबीएसई की ऑफिसियल वेबसाइट पर रिजल्ट्स देख पाएंगे। 


38 लाख से छात्र कर रहे इंतजार 
बता दें कि सीबीएसई के 10 वीं और 12 वीं के करीब 38 लाख स्टूडेंट्स रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं। इसमें 10 वीं के 21 लाख और 12 वीं के 17 लाख के करीब स्टूडेंट्स शामिल हैं। 10वीं के 21.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 9.4 लाख है। जबकि 12 वीं के 16.8 लाख स्टूडेंट्स में छात्राओं की संख्या करीब 7.4 लाख है। 10 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 13 मार्च और 12 वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 2 अप्रैल तक हुई थी। 


कैसे देखना है रिजल्ट 
सबसे पहले छात्रों को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
इसके बाद छात्र होमपेज पर जाएं और सीबीएसई कक्षा 10वीं और 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
फिर छात्र सीबीएसई 10वीं/12वीं रोल नंबर के साथ लॉगिन करें
इसके बाद सीबीएसई मार्कशीट स्क्रीन पर आ जाएगी
फिर छात्र आगे की जरूरत के लिए इसका प्रिंट आउट ले लें

Tags - Board Exam Board Result CBSE Result 10th Result 12th Result Result Date