द फॉलोअप डेस्क
गिरिडीह जिले के बगोदर में मंगलवार देर रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। बिहारो गांव के पास एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई, जिससे 2 युवकों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतकों की पहचान 20 वर्षीय अभिषेक कुमार और 21 वर्षीय आशीष कुमार के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार तीनों युवक एक शादी समारोह में शामिल होकर रात में घर लौट रहे थे। रास्ते में उनकी बाइक अनियंत्रित होकर बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे की सूचना मिलते ही बगोदर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसआई अंजन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर बगोदर सीएचसी भेज दिया। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।