logo

झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से, भ्रष्टाचार बनेगा विपक्ष का मुद्दा

vc1.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज यानी शुक्रवार (15 दिसंबर) से शुरू हो रहा है। जो 21 दिसंबर तक चलेगा. यह सत्र छह दिनों का होगा। झारखंड विधानसभा के शीतकालीन सत्र में पहली बार नेता विरोधी दल के रूप में अमर कुमार बाउरी रहेंगे। बाबूलाल मरांडी को विधानसभा की ओर से नेता प्रतिपक्ष का दर्जा नहीं मिला था। उनका मामला दल बदल कानून के पचड़े में पड़ गया था लेकिन इस बार नेता प्रतिपक्ष होने की वजह से सदन के अंदर एक अलग माहौल होगा। नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने कहा कि सदन में हम मजबूत विपक्ष की भूमिका निभाएंगे। हम कांग्रेस सांसद धीरज साहू का मामला उठाएंगे, धनबाद जेल में हत्या का मामला भी उठेगा, राज्य की गिरती कानून व्यवस्था पर सरकार से जवाब मांगेंगे। युवाओं के साथ हो रहे खिलवाड़ पर सरकार को जवाब देना होगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं को लेकर सरकार का रवैया नकारात्मक है वहीं आज राज्य की जनता खुद को ठगा हुआ महसूस कर रही है। 


 

दिवंगत को दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि दी जाएगी

सत्र के पहले दिन आज (15 दिसंबर) विधानसभा अध्यक्ष के प्रारंभिक वक्तव्य के बाद यदि राज्यपाल द्वारा अध्यादेशों के प्रमाणीकृत प्रतियां होंगी तो उसे पटल पर रखा जाएगा। इसके बाद पिछले सत्र से इस सत्र के बीच दिवंगत हस्तियों को श्रद्धांजलि देने के बाद कार्यवाही स्थगित हो जाएगी। सत्र का दूसरा कार्य दिवस 18 दिसंबर को होगा। इस दिन प्रश्न काल, शून्य काल और ध्यानाकर्षण के अलावा द्वितीय अनुपूरक बजट को सरकार सभा पटल पर रखेगी। 19 दिसंबर को तीसरे कार्य दिवस के दिन सामान्य विधायी प्रक्रिया के अलावा अनुपूरक बजट पर वाद विवाद होगा। 20 दिसंबर को चौथे कार्य दिवस के दिन राजकीय विधेयक और अन्य राजकीय कार्य निपटाए जाएंगे। 21 दिसंबर को सत्र का अंतिम कार्य दिवस होगा। इस दिन गैर सरकारी संकल्प के अलावा सरकार के वक्तव्य पर सबकी नजर रहेगी। 

शीतकालीन सत्र का शेड्यूल
15 दिसंबर 2023 को शपथ ग्रहण या प्रतिज्ञान ग्रहण (यदि हो), शोक सभा
16 दिसंबर 2023 को बैठक नहीं होगी।
17 दिसंबर 2023 को बैठक नहीं होगी।
18 दिसंबर 2023 को प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण रखा जाएगा।
19 दिसंबर 2023 को प्रश्नकाल, द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण पर सामान्य वाद-विवाद, मतदान, विनियोग विधेयक उपस्थापन।
20 दिसंबर 2023 को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य।
21 दिसंबर 2023 को प्रश्नकाल, राजकीय विधेयक व कार्य, गैर-सरकारी सदस्यों का कार्य।