द फॉलोअप डेस्क
सरायकेला जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र में यशपुर फाटक के पास रेलने ट्रैक पर एक महिला का शव मिला है। शव की हालत देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या करने के बाद शव को यहां फेंका गया होगा। महिला के गर्दन, दोनों हाथ और नाजुक अंगों पर धारदार हथियार से हमला किया गया है।
रविवार सुबह इस घटना की जानकारी मिलने पर गम्हरिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने कहा कि शव की पहचान अब तक नहीं हो पाई है। प्रथम दृष्टया ऐसा लग रहा है कि महिला की हत्या कहीं और की गयी होगी और शव को रेलवे ट्रैक पर इस तरह रखा गया कि यह हादसा या आत्महत्या लगे। फिलहाल पुलिस इस मामले की हर पहलू से जांच कर रही है।
पुलिस फिलहाल किसी नतीजे पर नहीं पहुंची है। सब-इंस्पेक्टर जयराज चौधरी ने बताया कि शव की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि महिला के साथ गलत हरकत हुई है। उन्होंने कहा कि जब तक शव की पहचान नहीं होती, तब तक कोई ठोस जानकारी देना मुश्किल है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और पहचान के लिए प्रयास जारी है।