द फॉलोअप डेस्क
यूपी के गोरखपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां एक सिरफिरा युवक आधी रात के समय महिलाओं को अपना निशाना बनाता है और उन पर हमला करता है। यह सिरफिरा अब तक 4 महिलाओं को अपना शिकार बना चुका है, जिनमें से एक महिला की मौत हो गयी है। जबकि एक की हालत गंभीर है। अन्य, 2 महिलाओं ने किसी तरह अपनी जान बचायी। बता दें कि इस सिरफिरे के हमले की शिकार चौथी महिला की एक आंख फूट गई थी। इसके बाद वह शनिवार को नेपाल भैरहवां से पत्थर की आंख लगवा कर घर लौटी हैं। वहीं, इन हमलों के बाद महिलाओं के बीच डर का माहौल है। महिलाओं ने शाम के बाद घर से निकलना भी बंद कर दिया है। बताया जा रहा है कि जिन महिलाओं का घर गांव के बाहर है, वो भी गांव वाले मकान में ही रह रही हैं।
सिरफिरे से खौफजदा हैं महिलाएं
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गोरखपुर के झंगहा इलाके में हो रही घटनाओं की शुरुआत झंगहा थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत सिंहपुर के सहसरा गांव से हुई थी। यहां गांव में 30 जुलाई की रात में चमनलाल निषाद की पत्नी माया देवी के ऊपर सबसे पहला हमला हुआ था, उस वक्त माया देवी घर के अन्दर सो रही थी। तभी हमलावर ने सीढ़ी के रास्ते अन्दर घुसकर माया देवी के सिर और चेहरे पर वार किया। इसमें माया देवी की एक आंख खराब हो गई। बता दें कि इसके बाद घटना को चोरी का रूप दिया गया, लेकिन इसका खुलासा नहीं हो सका।
पुलिस कर रही युवक की तलाश
वहीं, इस मामले पर संज्ञान लेते हुए पुलिस घटनाओं के बाद जिंदा बची पीड़ितों से पूछताछ कर रही है। इस दौरान पूछताछ के क्रम में पुलिस को एक बात की जानकारी मिली कि सभी महिलाओं पर हमला करने वाले युवक का कद और हूलिया समान है। इसके बाद से पुलिस ने एक 20 से 25 वर्षीय दुबले-पतले और सामान्य हाइट के युवक की तलाश शुरू कर दी है। इसे लेकर पुलिस उन इलाकों के 5 किमी तक के दायरे में युवक की तलाश कर रही है, जहां वारदात हुई है। वहीं, इस मामले में माना जा रहा है कि रात के अंधेरे में निकलने वाला सिरफिरा युवक, दिन के उजाले में करता है रेकी।
मामले पर क्या बोली पुलिस
वहीं, इस मामले को लेकर SP नार्थ जितेन्द्रे कुमार श्रीवास्तकव ने कहा कि पुलिस हमला करने वाले आरोपी की तलाश में जुटी हुई है। इसे लेकर कुछ संदिग्ध युवकों से पूछताछ की जा रही है। घायल युवती से प्राप्त जानकारी के आधार पर हमलावर के बारे में जानकारी जुटाई जा रही है। पुलिस द्वारा जल्द ही घटना का खुलासा किया जाएगा।