logo

2017 में JSSC परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक चिप्स का इस्तेमाल करने वाला युवक गिरफ्तार, ठगे लाखों रुपये

जससक.jpg

द फॉलोअप डेस्क 

2017 में झारखंड के पलामू जिले के मोहम्मदगंज में एक राजस्व कर्मचारी का घूस लेते हुए वीडियो वायरल होने के बाद मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। राजस्व कर्मचारी मुकेश, जो बिहार के आरा जिले के जगदीशपुर का रहने वाला है, पर आरोप है कि उसने 2017 में जेएसएससी परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया था और इसके जरिए नौकरी प्राप्त की थी। इसके अलावा, मुकेश पर बिहार के 70 से अधिक युवाओं से नौकरी दिलाने के नाम पर लाखों रुपये वसूलने का भी आरोप है।
वहीं, आरोपी युवक ने झारखंड में अपनी नौकरी के दौरान बिहार में जेल भी काटी थी। हालांकि, जेल में रहते हुए उसने खुद को मेडिकल लीव पर बता दिया था। मामले की गहराई से जांच चल रही है और एसडीएम को पूरे मामले की जांच सौपी गई है।
इससे पहले, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने पलामू जिले में हुए इस घूसकांड पर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) पर पलामू डीसी से कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। इसके बाद, पलामू डीसी ने कार्रवाई करते हुए घूस लेते पकड़े गए राजस्व कर्मचारी को निलंबित कर दिया था।
जांच के दौरान एक शपथ पत्र भी सामने आया है, जिसमें मुकेश ने यह स्वीकार किया कि उसने 2017 में जेएसएससी परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस का इस्तेमाल किया था और इसके माध्यम से नौकरी प्राप्त की। शपथ पत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि आरोपी के खिलाफ बिहार में कई एफआईआर भी दर्ज हैं। अब देखना होगा कि इस पूरे मामले में आगे कौन से बड़े खुलासे होते हैं।
एसडीएम द्वारा मामले की जांच जारी है और उम्मीद की जा रही है कि जल्द ही आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
 

Tags - JSSCJHARKHANDNEWSLATESTNEWS2017JSSCEXAM