logo

हजारीबाग में बिजली के तार के चपेट में आने से युवक की मौत, ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लगाया लापरवाही का आरोप 

DEATH4.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र के बांका गांव में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई है। मृतक की पहचान चितरंजन प्रसाद के रूप में हुई है। जानकारी के अनुसार, चितरंजन जानवर लेकर जा रहा था। इसी दौरान वह सड़क किनारे जमीन पर गिरे बिजली के तार की चपेट में आ गया और उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया है। ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण हर दिन कुछ न कुछ घटना होती रहती है। उन्होंने कई बार विभाग को बिजली का पोल और तार के खराब होनी की सूचना दी है। लेकिन विभाग के कर्मचारी कभी भी निरिक्षण के लिए नहीं आते हैं। उन्होंने विभाग से जर्जर तारों को बदलने और सर्विसिंग करने की मांग की है।

वहीं घटना के बाद पुलिस को इसकी सूचना दी गयी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। साथ ही आगे की कार्रवाई भी चल रही है।

Tags - हजारीबाग करंट मौत Hazaribagh current death