द फॉलोअप डेस्कः
जमशेदपुर में भाजपा की तख्ती लगी कार पर अब बकरी चोर सवारी कर रहे है। जी हां, चौंकिये मत बकरी चोरी की एक ऐसी ही घटना बुधवार की शाम जमशेदपुर में देखने को मिली। जहां एक सादे रंग की स्विफ्ट डिजायर कार संख्या (जेएच 05 डीएल 4743) में सवार होकर बकरी चोरी की घटना को अंजाम देने के लिए कुछ युवक संग एक युवती को ग्रामीणों ने देख लिया। जिसके बाद ग्रामीणों ने कार सवार युवकों का काफी दूर तक पीछा भी किया। इस दौरान कार काफी तेज गति से भागने के क्रम में दो पहियों के टायर भी निकल गये। जिसके बाद युवकों ने तकरीबन 10 किमी तक कार को बिना टायर के फिल्मी स्टाइल में रिम पर ही दौड़ाया। इतना ही नहीं, भागने के क्रम में कार में सवार युवकों के द्वारा हवाई फायरिंग भी की गयी।
दरअसल, कार सवार युवक राजनगर के टंगराइन गांव बकरी चोरी करने पहुंचे थे। लेकिन, चोरी के दौरान स्थानीय ग्रामीणों और बकरी मालिक की नजर युवकों को पड़ गयी। इसके बाद ग्रामीणों ने बाइक से कार का पीछा करना शुरू कर दिया। भागने के क्रम में कार सवार युवकों ने हवाई फायरिंग भी की। इसी क्रम में चालक राजनगर मेन रोड से सुंदरनगर थाना के रास्ते करनडीह चौक होते हुये घाघीडीह बस्ती की ओर कार लेकर मुड़ गया। रास्ते में कार की टायर निकल गयी, तो रिम पर ही युवकों ने कार को काफी दूर तक भगाया। इस दौरान जिस रास्ते से कार होकर गुजरी, सभी तरफ अफरातफरी का माहौल बन गया। कुछ लोग हादसे का शिकार होते-होते बच गये। इस क्रम में कार ड्राइव कर रहे युवक ने वाहन को को घाघीडीह बस्ती की ओर घुमा दिया और कार को छोड़ कर सभी फरार हो गये।
इस घटना से आक्रोशित लोगों ने कार पर पथराव भी किया। इस दौरान काफी हंगामा भी हुआ। स्थानीय लोगों के अनुसार, कार में कुल चार युवक और एक युवती सवार थी। कार में भाजपा की तख्ती लगी हुई थी। इधर, सूचना मिलने पर परसुडीह थाना प्रभारी फैज अहमद और बागबेड़ा थाना प्रभारी गोपाल कृष्णा यादव घाघीडीह बस्ती पहुंचे। पुलिस ने कार से सात बकरी बरामद किया है। इसके अलावा खाने का सामान व चूडी भी बरामद की गयी है। जिसके बाद पुलिस कार को बागबेड़ा थाना ले गयी। दूसरी और कार से बकरी बरामद करने के बाद पुलिस ने उसे मालिकों को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार कार सवार युवकों का पता लगाया जा रहा है। फिलहाल किसी की गिरफ्तारी नहीं हई है।