द फॉलोअप डेस्क
पाकिस्तान और पीओके में भारतीय वायुसेना की सटीक स्ट्राइक के बाद भारत-पाक सीमा पर तनाव और बढ़ गया है। गृह मंत्रालय ने एहतियात के तौर पर सभी अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं और जवानों को पूरी सतर्कता के साथ ड्यूटी पर लौटने का आदोश दिया गया है।
गृह मंत्रालय से जुड़े सूत्रों के मुताबिक BSF, CRPF, ITBP, SSB और CISF के जवानों को चौकन्ना रहने के निर्देश दिए गए हैं। सीमावर्ती इलाकों में अतिरिक्त जवान तैनात किए जा रहे हैं और कुछ जगहों पर पहले से ही हाई अलर्ट लागू कर दिया गया है। भारत की कार्रवाई से पाकिस्तान में बौखलाहट का माहौल है। वह जवाबी कार्रवाई की धमकियां दे रहा है। ऐसे में भारत ने सभी सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है ताकि किसी भी आतंकी साजिश को नाकाम किया जा सके।
जम्मू-कश्मीर, पंजाब और राजस्थान से लगती सीमा पर सुरक्षा और कड़ी कर दी गयी है। इन इलाकों में बड़ी संख्या में अतिरिक्त जवान भेजे गए हैं। केवल सीमा ही नहीं, रेलवे स्टेशन, एयरपोर्ट, मेट्रो और दूसरे संवेदनशील स्थानों पर भी सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। राज्यों की पुलिस और केंद्रीय एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है। हर गतिविधि पर निगरानी बढ़ा दी गयी है।