द फॉलोअप डेस्क
हमीरपुर के सुमेरपुर में नेशनल हाईवे-34 पर हुए दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। इस हादसे में दो ट्रकों की आमने-सामने टक्कर के बाद भीषण आग लग गई, जिसमें दोनों चालकों की जलकर मौत हो गई। घटना का एक भयावह वीडियो भी सामने आया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक दोनों चालक आग की चपेट में आ चुके थे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सुमेरपुर थाना क्षेत्र के मंडी के पास नेशनल हाईवे 34 पर स्थित पेट्रोल पंप के पास हुई। दोनों ट्रक तेज रफ्तार में थे और आमने-सामने टकरा गए। टक्कर के बाद ट्रकों में आग भड़क उठी और देखते ही देखते दोनों वाहनों को लपटों ने घेर लिया। इस दौरान चालक ट्रकों के अंदर ही फंस गए और बाहर निकलने का मौका नहीं मिल सका, जिससे उनकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।