logo

उत्तरकाशी हादसा : 500 मीटर गहरी खाई में गिरी बस, 25 लोगों की मौत

UTTARKASHI.jpg

डेस्कः
उत्तराखंड के उत्तरकाशी में रविवार को दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां यात्रियों से भरी बस नेशनल हाईवे के पास 500 मीटर नीचे खाई में जा गिरी जिसमें 25 लोगों की मौत हो गई। वहीं 5 लोग घायल है। तीन की हालत बेहद गंभीर है। सभी यात्री मध्य प्रदेश के पन्ना के रहने वाले थे। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उत्तरकाशी पहुंचते ही राहत और बचाव कार्य की समीक्षा की। 


मुआवजे का ऐलान 
सीएम ने मृतकों को 5 लाख रुपए का देने का ऐलान किया है। वहीं घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रात में देहरादून पहुंचकर पुलिस कंट्रोल रूम में उत्तराखंड सरकार के अधिकारियों के साथ बैठक की और त्तरकाशी में राहत एवं बचाव कार्यों की जानकारी ली। 


हेल्पलाइन नंबर जारी 
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम मौके पर मौजूद है यात्रियों को ले जा रही बस डामटा के पास दुर्घटनाग्रस्त हो गई। एसडीआरएफ की टीम लगातार काम में जुटी हुई है। उत्तराखंड सरकार की तरफ से मृतकों और घायलों को की खोज और बचाव से संबंधित सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।  जिला आपातकालीन परिचालन केंद्र उत्तरकाशी पर इन नंबरों पर संपर्क किया जा सकता है। 7500337269, 7310913129, 9027042212,9997871927