logo

NEET एग्जाम देने जा रही 2 छात्राओं समेत 3 की सड़क हादसे में मौत, तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर 

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
राजस्थान के जयपुर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। यहां बस्सी थाना क्षेत्र में हुए सड़क हादसे में 3 लोगों की मौत हो गयी, जिनमें नीट परीक्षा देने जा रही 2 छात्राओं भी शामिल हैं। हादसे के बाद से इलाके में शोक और गुस्से का माहौल है। 

मिली जानकारी के अनुसार प्रिया और खुशी नामक 2 छात्राएं रविवार को नीट परीक्षा देने के लिए घर से निकली थीं। रास्ते में परीक्षा केंद्र तक पहुंचने के लिए उन्होंने एक बाइक सवार युवक से लिफ्ट ली। तीनों जैसे ही बस्सी ओवरब्रिज पर पहुंचे, एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसा इतना भीषण था कि तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने तुरंत एंबुलेंस को सूचना दी और घायलों को बस्सी उप जिला अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। फिलहाल मृत युवक की पहचान नहीं हो पाई है। हादसे के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच की जा रही है। ट्रक और उसके चालक का पता लगाने के लिए सघन अभियान चलाया जा रहा है। 


 

Tags - Rajasthan News Jaipur News Road Accident NEET Exam 2 Students Died 

Trending Now