logo

महाराष्ट्र : 41 शिवसैनिक विधायक शिंदे के पास पहुंचे, शिवसेना और सरकार दोनों पर ठोकेंगे दावा!

Eknath_Shinde__PTI__1200x7681.jpeg

डेस्क: 
सियासी उठापटक के तीसरे दिन शिवसेना के 41 समेत 50 विधायक गुवाहाटी पहुंच चुके हैं। शिंदे को दल-बदल कानून से बचने के लिए सिर्फ 37 विधायकों की ही जरुरत है। ये आंकड़े बता रहे हैं कि पार्टी पर उनकी पूरी तरह पकड़ हो चुकी है। इसके साथ शिवसेना के 19 में से 9 से ज्यादा सांसदों ने भी एकनाथ शिंदे का समर्थन किया है। 

बागी गुट विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को भेजेगा 
खबरों के मुताबिक कुछ देर में बागी गुट विधायकों के हस्ताक्षर वाला पत्र राज्यपाल को भेजेगा। पिछले 12 घंटे में शिवसेना के पांच विधायक के साथ दो और निर्दलीय विधायक गुवाहाटी पहुंचे हैं। इनमें गुलाबराव पाटील, योगेश कदम, सदा सरवंकर, योगेश पवार और मंगेश कुंडालकर शामिल हैं। बाकी दो विधायक मंजुला गावित और चंद्रकांत पाटिल निर्दलीय हैं।

 

शिवसेना और कांग्रेस के बयान 
 शिव सेना सांसद संजय राउत ने कहा है कि उद्धव ठाकरे के पास अभी तक पूर्ण बहुमत है। हमें जब भी फ्लोर टेस्ट का मौका मिलेगा, हम इसे साबित कर देंगे। वही कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा कि असम के लोग बाढ़ से परेशान हैं। मगर, हिमंता सरकार इससे निपटने की बजाय महाराष्ट्र में सरकार गिराने में लगी है।