logo

चलती बस में लगी आग, 4 लोगों की जिंदा जलने से मौत; यहां का है मामला 

FIRE_IN_BUS.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महाराष्ट्र के पिंपरी चिंचवड़ के हिंजवड़ी फेज वन में एक दर्दनाक हादसा हुआ। एक मिनी बस में अचानक आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हो गए। यह हादसा बुधवार को हुआ, जब मिनी बस में कुल 12 यात्री सफर कर रहे थे। रिपोर्ट के अनुसार, मिनी बस के ड्राइवर को अचानक अपने पैरों के नीचे से जलन महसूस हुई। आग लगने का आभास होते ही ड्राइवर और बस की अगली सीटों पर बैठे लोग जल्दी से बाहर निकल गए। लेकिन पीछे बैठे 4 लोग आग की चपेट में आ गए और उनकी जान चली गई।  

वहीं घायलों को तुरंत हिंजवड़ी के रूबी हॉल क्लिनिक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि 2 मरीज 40% से ज्यादा जल चुके हैं और उनकी हालत गंभीर है। एक व्यक्ति 20% जल चुका है, जबकि एक अन्य व्यक्ति 5% जलने के कारण बेहोश है। मामूली रूप से घायल एक मरीज की स्थिति स्थिर बताई गई है। अधिकारियों के अनुसार, हादसे की जांच की जा रही है और यह पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि आग कैसे लगी। फिलहाल, घटना से इलाके में शोक का माहौल है।  

Tags - Maharashtra News Maharashtra Hindi News Maharashtra Latest News Bus catches fire 4 killed