logo

महाराष्ट्र : एक नाथ शिंदे गुट को झटका, विधानसभा में अजय चौधरी बने विधायक दल के नेता 

Eknath_Shinde__PTI__1200x7682.jpeg

डेस्क :
महाराष्ट्र में चल रहे सियासी उठापटक के बीच बाग़ी शिवसेना के विधायक एकनाथ शिंदे को झटका लगा है। विधानसभा के डिप्टी स्पीकर नरहरि जिरवाल ने अजय चौधरी को शिवसेना विधायक दल के नेता के रूप में मंज़ूरी दे दी है।  डिप्टी स्पीकर के कार्यालय ने इस बारे में पत्र शिवसेना दफ़्तर को भेज दिया है। 

एकनाथ शिंदे थे शिवसेना विधायक दल के नेता 
महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा सुर्खिया बटोर रहे एकनाथ शिंदे पहले विधानसभा में शिवसेना विधायक दल के नेता थे। पिछले दिनों शिवसेना की बैठक में एकनाथ शिंदे को हटाकर अजय चौधरी को विधायक दल का नेता बनाए जाने की घोषणा की गई थी। जिस पर डिप्टी स्पीकर ने अपनी मुहर लगा दी है। 


  
गुवाहाटी में शिंदे के साथ कई विधायक 
एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में शिवसेना के कई विधायकों ने मौजूदा नेतृत्व के ख़िलाफ़ बग़ावत कर दी है। सभी बाग़ी विधायक गुवाहाटी में मौजूद हैं। इन विधायकों ने उद्धव ठाकरे से महा विकास अघाड़ी को छोड़ने की मांग की थी। इस मांग को उद्धव ठाकरे ने अपने संबोधन में निराधार बताया था।