द फॉलोअप डेस्क
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने देशभर के छात्रों से विभिन्न विषयों पर सुझाव मांगा है। इन विषयों में शिक्षा, समाज और पर्यावरण जैसे मुद्दे भी शामिल हैं। परिषद की ओऱ से मिली सूचना में कहा गया है कि छात्र अपने सुझाव परिषद के फेसबुक पेज, ट्विटर (अब एक्स), इंस्टा औऱ अन्य सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर दे सकते हैं। साथी ही इच्छुक छात्र अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल को मेल भी कर सकते हैं। उनका मेल आईडी abvpyagywalkya@gmail.com है। छात्रों के सुझावों पर दिल्ली में होने वाले राष्ट्रीय अधिवेशन में चर्चा होगी। इन सुझावों के आधार पर परिषद आगे की नीति तय करेगी।
युवा वर्ग की समझ को मिलेगी तरजीह
बता दें कि अभाविप का राष्ट्रीय अधिवेशन 30 नवंबर 2023 से 03 दिसंबर 2023 के बीच दिल्ली में होगा। इस बाबत अभाविप के राष्ट्रीय महामंत्री याज्ञवल्क्य शुक्ल ने कहा है कि देशभर के छात्रों से अलग-अलग विषयों पर अभाविप ने सुझाव आमंत्रित किया है। विभिन्न विषयों पर भारतीय युवा की समझ को देश की नीतियों में स्थान मिलना चाहिए।