दिल्ली:
जैक्लीन फर्नांडीस (Jacqueline Fernandez) को ईडी (ED) ने 200 करोड़ मनी लॉन्ड्रिंग मामले (Money Laundering Cases) में आरोपी बनाया है। जांच एजेंसी ईडी आज उनके खिलाफ महत्वपूर्ण सप्लीमेंट्री चार्जशीट दिल्ली की कोर्ट (Delhi Court) में फाइल करने जा रही है। यह सप्लीमेंट्री चार्जशीट (supplementary charge sheet) देश के सबसे बड़े ठग और तिहाड़ जेल में बंद सुरेश चंद शेखर से जुड़े 200 करोड़ रुपये की वसूली मामले में की जाएगी। बता दें कि अभिनेत्री जैक्लीन फर्नांडीस को भी मामले में आरोपी बनाया गया है। हाल में ईडी ने जैक्लीन की 7 करोड़ 12 लाख रुपये की संपत्ति अटैच की थी।
देश से बाहर जाने को किया मना
बता दें कि जैक्लीन फर्नांडीस ईडी की जांच के घेरे में है। हाल ही में ED ने जैकलीन फर्नांडीज की 7.2 करोड़ रुपये की एफडी को अस्थायी रूप से कुर्क किया था। ईडी ने बॉलीवुड के कई अभिनेताओं से पूछताछ की है। जांच के मुताबिक सुकेश ने जैकलीन के रिश्तेदारों को फंड ट्रांसफर किया था। ऐसे में अब ईडी इस पूरे मामले में एक्ट्रेस को भी आरोपी बना रही है। ईडी ने उन्हें देश से बाहर जाने के लिए भी मना किया है। प्रवर्तन निदेशालय ने जैकलीन को अब तक 8 बार पूछताछ के लिए बुलाया है। इस दौरान उन्होंने सुरेश चंद शेखर के साथ रिलेशन की बात मानी थी। साथ ही कहा था कि उन्हें सुकेश ने उन्हें डायमंड रिंग देकर प्रपोज किया था।
करोड़ों के रुपए के गिफ्ट एक्ट्रेस को दिए
रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक्ट्रेस ने पूछताछ में बताया कि उसने सुकेश से करोड़ों के रुपए के गिफ्ट लिए थे। जिसमें एक डायमंड रिंग हैं रिंग में J और S बना हुआ था। इसके अलावा उन्होंने एक घोड़ा खरीदा था, गुच्ची और शनैल के तीन डिजाइनर बैग, जिम में पहनने के लिए 2 गुच्ची पोशाकें, लुई वुइटन के जूते की एक जोड़ी, हीरे के झुमके की 2 जोड़ी और बहुरंगी पत्थरों का एक ब्रेसलेट। उन्होंने मुझे हेमीज ब्रेसलेट भी भेंट किए। एक बार उसने एक मिनी कॉपर दिया लेकिन मैंने उसे लौटा दिया।