logo

छापेमारी : पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा से दूसरे दिन भी पूछताछ जारी, पहले दिन पूछे गये थे ये सवाल

pooja-singhal-abhishek-jha_202205817995.jpeg

 डेस्क :

ईडी ने समन भेजकर रविवार को झारखंड की वरिष्ठ आईएएस अधिकारी पूजा सिंघल के पति अभिषेक झा को पूछताछ के लिए कार्यालय बुलाया था। ईडी के एयरपोर्ट रोड स्थित कार्यालय में ईडी पूजा सिंघल के सीए से पहले ही पूछताछ कर रही थी। करीब आठ घंटे की पूछताछ के बाद पूजा सिंघल के पति मीडिया के सवालों से बचते नजर आये।  

 ईडी ने आमने-सामने बैठाकर पूछे 8 घंटे में 60 सवाल 
अभिषेक झा के ईडी कार्यालय में पहुंचने के बाद सीए सुमन सिंह और अभिषेक को आमने-सामने बैठाया गया। दोनों से करीब 8 घंटे तक चली पूछताछ में 60  सवाल पूछे गए। मिली जानकारी के मुताबिक़ आज भी ईडी मामले में पूछताछ की करवाई को जारी रखेगी।  

ईडी का सवाल पल्स अस्पताल में लगा है किसका पैसा 
ईडी ने पल्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में लगे पैसे का ब्यौरा मांगा। अस्पताल के निर्माण में लगे पैसे से लेकर उन पैसों का स्रोत ईडी ने पूछा साथ ही इससे जुड़े  दस्तावेजों की भी मांग की गई । ईडी ने कहा कि पूजा सिंघल के खाते में आय से ज्यादा 1.43  करोड़ की राशि मिली थी। वही 16.57  लाख रुपये सीए के खाते में ट्रांसफर किये गए थे।