द फॉलोअप डेस्क
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर पाकिस्तान ने अपनी नापाक हरकतों को अंजाम दिया है। बुधवार तड़के पाकिस्तान की ओर से नियंत्रण रेखा (LoC) और अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) के कई इलाकों में अंधाधुंध गोलीबारी की गई, जिसमें 3 आम नागरिकों की जान चली गई।
रक्षा सूत्रों के मुताबिक, यह गोलीबारी भारत की ओर से पाकिस्तान और पीओके में स्थित 9 आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किए जाने के कुछ घंटे बाद हुई। पाकिस्तान की इस बौखलाहट भरी कार्रवाई में जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में एक घर पर सीधी गोलाबारी हुई, जिससे 3 नागरिकों की मौत हो गई।
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से पुंछ के कृष्णा घाटी, शाहपुर और मनकोट सेक्टर, राजौरी के लाम, मंजाकोट और गंभीर ब्राह्मणा, साथ ही कुपवाड़ा के करनाह क्षेत्र में भारी फायरिंग की गई। जवाब में भारतीय सेना ने भी मोर्चा संभाल लिया है और दोनों ओर से गोलीबारी जारी है। लगातार गोलाबारी के चलते सीमावर्ती इलाकों के लोगों को भूमिगत बंकरों में पनाह लेनी पड़ी। लोगों में डर का माहौल है। अधिकारी बता रहे हैं कि पहलगाम हमले के बाद से पाकिस्तान पिछले 13 दिनों से बिना किसी उकसावे के सीमा पर फायरिंग कर रहा है।
भारत का जवाब: ‘ऑपरेशन सिंदूर’
इससे पहले भारतीय सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नाम से पाकिस्तान और पीओके में मौजूद आतंकी ठिकानों पर जवाबी हमला किया। यह हमला मंगलवार देर रात करीब 1:45 बजे किया गया, जिसमें बहावलपुर सहित जैश-ए-मोहम्मद के कई अहम ठिकानों को निशाना बनाया गया। सेना ने कहा कि इन जगहों से भारत के खिलाफ आतंकी साजिशें रची जा रही थीं। भारतीय सेना के अतिरिक्त जनसंपर्क निदेशालय (ADGPI) ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि पाकिस्तान ने पुंछ-राजौरी सेक्टर के भीमबेर गली इलाके में सीजफायर का उल्लंघन किया है। सेना ने साफ किया कि इसका मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है।