logo

कोलकाता : ईडी की पूछताछ में फूट-फूटकर रोई अर्पिता, दे रहीं चौकाने वाले बयान 

ARPITA.jpg

डेस्कः 
पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाले में अर्पिता मुखर्जी के घर से अब तक 50 करोड़ रुपए से ज्‍यादा की रकम और लगभग 5 करोड़ के गहने भी ईडी की टीम जब्‍त कर चुकी है। अर्पिता उस वक़्त फूट-फूटकर रो पड़ी जब मेडिकल चेकअप के लिए ले जाया जा रहा था। गाड़ी की अर्पिता की रोने की तस्वीर भी सामने आई है। डॉक्टरों के पास लाया गया तो वह बेहोश हो गई। गुरुवार को अपने बयान में कहा कि उन्हें इस बात का कोई अंदाजा नहीं है कि उनके अपार्टमेंट में 27.9 करोड़ रुपये की इतनी रकम और कीमती सामान रखा है। बंद कमरों में पार्थ चटर्जी अकेले जाया करते थे। वह जब साथ नहीं होती थी । 


50 करोड़ कैश बरामद हो चुका है
बता दें कि 23 जुलाई को पार्थ चटर्जी को गिरफ्तार किया था। 3 अगस्त तक वो ईडी की हिरासत में रहेंगे। अर्पिता मुखर्जी भी ईडी की कस्टडी में हैं। छापेमारी में अब तक 50 करोड़ कैश बरामद हो चुका है। गुरुवार को हुई कार्रवाई में 27 करोड़ 90 लाख कैश की रिकवरी हुई। साथ ही सोने की तीन ईंटें और 500-500 ग्राम के सोने के छह कंगन भी मिला है। जिसकी कीमत 4.31 करोड़ है। बरामद सामान को ईडी अधिकारी 10 लोहे के संदूकों में लेकर गये हैं।