logo

लखनऊ : भूपेंद्र सिंह संभालेंगे यूपी बीजेपी की कमान, स्वागत के लिए लखनऊ में हुई बड़ी तैयारी

a1020.jpg

लखनऊ: 

भूपेंद्र सिंह को यूपी बीजेपी का नया अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। भूपेंद्र चौधरी बतौर प्रदेश अध्यक्ष आज अपना कार्यभार संभालेंगे। इसको लेकर राजधानी लखनऊ में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बड़ी तैयारी की है। भूपेंद्र चौधरी के स्वागत के लिए पूरे लखनऊ शहर को होर्डिंग और पोस्टर से पाट दिया गया है। प्राप्त जानकारी के मुताबिक प्रदेश के जलशक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह उनको कमान सौपेंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ सहित मौजूदा अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और प्रदेश महामंत्री धर्मपाल सिंह मौजूद रहेंगे। 

कार्यकर्ताओं ने भव्य स्वागत की तैयारी की
राजधानी लखनऊ में इसे लेकर खास तैयारी की गई है। पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने नए प्रदेश अध्यक्ष के भव्य स्वागत की योजना बनाई है। पार्टी के शीर्ष नेताओं की होर्डिंग और पोस्टर से पूरे शहर को सजा दिया गया है। जगह-जगह पार्टी के झंडे भी लगे हैं। कई जगह ट्रैफिक क्लियरेंस के लिए रूट डायवर्ट भी किया गया है ताकि राहगीरों को मुश्किल ना हो। 

राममंदिर आंदोलन के समय बीजेपी से जुड़े थे
बता दें कि भूपेंद्र चौधरी ने राममंदिर आंदोलन के दौरान बीजेपी ज्वॉइन की थी। स्थानीय कार्यकर्ता से लेकर पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष तक का सफर काफी संघर्षपूर्ण रहा है। उनको संगठन में काफी माहिर नेता के तौर पर जाना जाता है। जाट समाज से ताल्लुक रखने वाले भूपेंद्र सिंह यूपी के मुरादाबाद से आते हैं। वे पश्चिमी यूबपी बेल्ट के साथ-साथ रुहेलखंड इलाके में भी प्रभाव रखते हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले भूपेंद्र सिंह के हाथों में कमान देना निश्चित रूप से बड़ी बात है।