logo

होली के बाद दिल्ली, मुंबई लौटने वालों के लिए बड़ी खबर, रेलवे ने किया 16 स्पेशल ट्रेन चलाने का ऐलान 

railway2.jpg

द फॉलोअप डेस्क
बिहार से होली के बाद दिल्ली, मुंबई समेत अन्य प्रमुख शहरों को लौटने वाले यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए भारतीय रेलवे ने विशेष ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है। बिहार से 31 मार्च तक कुल 78 होली स्पेशल ट्रेनें विभिन्न तारीखों पर चलेंगी। इनमें से 7 ट्रेनें मुजफ्फरपुर जंक्शन से शुरू होगी, जबकि 16 ट्रेनें दूसरे स्टेशन से गुजरेगी। ये ट्रेनें दरभंगा, बरौनी, जयनगर, सहरसा, रक्सौल, सीतामढ़ी जैसे स्थानों से चलेंगी। रेलवे के CPRO सरस्वती चंद्र ने बताया कि पटना, गया, बरौनी आदि से आनंद विहार, नई दिल्ली, हैदराबाद, मुंबई, सरहिन्द, अमृतसर जैसे स्थानों के लिए भी होली स्पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया गया है। इन ट्रेनों का संचालन 17 मार्च से 31 मार्च तक होगा। इन विशेष ट्रेनों में एसी, स्लीपर और जनरल बोगियों की सुविधा भी होगी।

ये ट्रेनें हैं शामिल:
● 05283 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 28 मार्च तक प्रत्येक शुक्रवार

● 05219 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 29 मार्च तक प्रत्येक शनिवार

● 04017 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 21 मार्च, शुक्रवार 

● 04029 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 19 मार्च, बुधवार 

● 05203 मुजफ्फरपुर-आनंद विहार 31 मार्च तक प्रत्येक सोमवार और गुरुवार

● 04301 मुजफ्फरपुर-ऋषिकेश 18 मार्च, मंगलवार 

● 07712 मुजफ्फरपुर-चर्लपल्ली 17 मार्च, सोमवार और 22 मार्च शनिवार 

● 04065 सहरसा-नई दिल्ली स्पेशल 18 मार्च, मंगलवार 

● 04601 सहरसा-अमृतसर स्पेशल 18 मार्च, मंगलवार

● 05585 सहरसा-लोकमान्य तिलक 21 मार्च, शनिवार ● 04013 जयनगर-आनंद विहार स्पेशल 18 मार्च, मंगलवार 

● 04501 जयनगर-सरहिन्द स्पेशल 18 मार्च, मंगलवार 

● 01044 समस्तीपुर-लोकमान्य तिलक 19 मार्च, बुधवार 

● 05557 रक्सौल-लोकमान्य तिलक 18 मार्च, मंगलवार 

● 04015 सीतामढ़ी-आनंद विहार 19 मार्च, बुधवार 

● 07714 रक्सौल-चर्लपल्ली स्पेशल 21 मार्च, शनिवार 

भीड़ को देखकर लिया गया निर्णय
इसके अलावा अन्य स्थानों जैसे सहरसा, जयनगर, समस्तीपुर, रक्सौल आदि से भी विशेष ट्रेनें चलेंगी। इन विशेष ट्रेनों के साथ-साथ, मुजफ्फरपुर जंक्शन पर रविवार को लौटने वाले यात्रियों की भारी भीड़ देखी गई। यहां की ट्रेनों में सुबह से लेकर रात तक जमकर भीड़ रही। आरपीएफ और वाणिज्य विभाग के कर्मचारियों ने यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी कोशिश की, हालांकि स्थिति आपाधापी की हो गई थी। 

इस दौरान ग्वालियर से बरौनी जा रही एक महिला यात्री की तबीयत खराब हो गई। ट्रेन में बेचैनी महसूस होने के बाद महिला ने रेल मदद से संपर्क किया। मुजफ्फरपुर स्टेशन पर पहुंचते ही मेडिकल टीम ने प्राथमिक उपचार किया और महिला को अस्पताल रेफर कर दिया। ऐसे में रेलवे ने होली के बाद के यात्रा सीजन के लिए विशेष ट्रेनें चलाकर यात्रियों की सुविधा बढ़ाने की दिशा में बड़ा कदम उठाया है, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

Tags - Indian Railways Railway News Announcement 16 Special Trains Bihar News Latest News Breaking News