logo

दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले रमेश बिधूड़ी को भाजपा ने दिया इनाम, राजस्थान में सौंपी ये जिम्मेदारी 

bjp22.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी को पार्टी ने राजस्थान के टोंक जिले में चुनाव से संबंधित अहम जिम्मेदारी सौंपी है। भाजपा के इस फैसले के बाद विपक्षी दल फिर से पार्टी पर हमलावर हो गये हैं। कई विपक्षी दलों ने भाजपा के इस निर्णय की आलोचना की है। वहीं बसपा सांसद दानिश अली ने कहा है कि बिधूड़ी को भाजपा ने चुनाव में जिम्मेदारी सौंप कर एक प्रकार से नफरत फैलाने का इनाम दिया है। इसके साथ ही दानिश अली ने यह उम्मीद भी जाहिर की है कि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला इस मामले में न्याय संगत औऱ उचित कार्रवाई करेंगे। बता दें कि राजस्थान के टोंक जिले में गुर्जरों की बड़ी आबादी है। इस नजरिये से भाजपा का मानना है कि गुर्जर समुदाय से आने वाले सांसद रमेश बिधूड़ी गुर्जर वोट को भाजपा के पक्ष में मोड़ने में सफल हो सकते हैं। 

राजस्थान में इस साल होने हैं चुनाव 
गौरतलब है कि टोंक जिले में विधानसभा की चार सीट है। कांग्रेस के सचिन पायलट भी गुर्जर हैं और इसी टोंक जिले की एक सीट पर से पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हैं। राजस्थान में इसी साल विधानसभा के चुनाव तय हैं। इसे जीतने के लिए भाजपा और कांग्रेस अभी से कदमताल कर रहे हैं। जहां भाजपा चुनाव जीतने का दावा कर रही है वहीं कांग्रेस का कहना है इस बार चुनाव में इतिहास बनेगा और कांग्रेस फिर से सत्ता में आयेगी। इस मामले में सांसद दानिश अली ने कहा है कि खुद की दुनिया की सबसे बड़ी कहने वाली भाजपा को कुछ तो मर्यादा का ख्याल रखना चाहिये। देश की जनता भाजपा से इतनी तो उम्मीद तो कर ही सकती है कि अगर आपने सांसद को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तो यह भी बताना चाहिये कि पार्टी का जवाब क्या है। या भाजपा को सीधे-सीधे कह देना चाहिये कि वो नफरत फैलाने वालों को इनाम देती है। 

 

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N