logo

BJP के रमेश बिधूड़ी ने संसद में की 'गंदी बात', बयान पर बवाल के बाद अब कार्रवाई की मांग

vidhu.jpg

द फॉलोअप डेस्कः 
बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी  ने लोकसभा में गुरुवार 21 सितंबर को चंद्रयान पर चर्चा के दौरान अमरोहा से BSP सांसद कुंवर दानिश अली के ऊपर अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। अब यह मामाल तूल पकड़ता जा रहा है। दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर को चिट्टी लिखकर रमेश बिधूडी की सदस्यता रद्द करने की मांग की है। अब सूत्रों के हवाले से खबर आ रही है कि बीजेपी ने बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है कि आखिर उनके खिलाफ पार्टी कार्यवाही क्यों नहीं करे? दूसरी तरफ कांग्रेस ने बिधूड़ी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। जानकारी मिल रही है कि रमेश बिधूड़ी से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने बात की है। रमेश बिधूड़ी के मामले को बड़ी गंभीरता से लेते हुए स्पीकर ने नाराजगी जताते हुए रमेश बिधूडी को चेतावनी भी दी है कि भाषा की मर्यादा का ध्यान रखें। बिधूड़ी के इस बयान की तमाम विपक्षी दलों ने आलोचना की है। 


रविशंकर प्रसाद हंस रहे हैं
लोकसभा से जो तस्वीर सामने आयी है उसमें देखा जा सकता है कि बिधूड़ी के बोलते समय उनके पीछे बैठे BJP के ही सांसद और पूर्व मंत्री रविशंकर प्रसाद और हर्षवर्धन हंसते हुए नजर आए। जब लोगों ने इस बारे में सोशल मीडिया पर उनके खिलाफ लिखना शुरू किया तो उन्होंने अपनी सफाई में कहा कि वे दुखी और अपमानित महसूस कर रहे हैं। कुछ लोगों ने उनका नाम घसीटा है। वहीं इस मामले पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि मुझे भरोसा है बिधूड़ी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होगी। संभावना है उन्हें भाजपा दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बना दिया जाए। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था। बात दें कि जब रमेश बिधूड़ी अभद्र भाषा का प्रयोग कर रहे थे, तब अध्यक्ष की आसंदी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होंने बिधूड़ी से बैठने को कहा, लेकिन वे चुप नहीं हुए। अब बिधूड़ी के इस दुर्व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। ओम बिड़ला ने भी बिधूड़ी को चेतावनी दी कि ऐसा दोबारा होने पर कड़ी कार्रवाई होगी। हालांकि, सदन की कार्यवाही से बिधूड़ी के अपशब्दों को हटा दिया गया है। बिधूड़ी की आपत्तिजनक टिप्पणी के तुरंत बाद रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सदन में खेद जताया। कांग्रेस अब बिधूड़ी के सदन से निलंबन की मांग कर रही है।

हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N