logo

परीक्षा देने जा रही छात्राओं की बोलेरो पलटी, 3 की मौत; 11 घायल   

ACCIDENTYELLOW.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
महराजगंज जिले के धानी-फरेंदा हाईवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सिकंदराजीतपुर गांव के पास तेज रफ्तार बोलेरो का पहिया फटने से वाहन कई बार पलट गया। इस हादसे में 3 छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 11 छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी छात्राएं हाईस्कूल की परीक्षा देने सेंटर जा रही थीं।  

मिली जानकारी के अनुसार पुरंदरपुर थाना क्षेत्र के समरधीरा, विशुनपुर, करमहा बुजुर्ग और करमहा गांव की 14 छात्राएं यूपी बोर्ड हाई स्कूल की विज्ञान परीक्षा देने महेश राम अशोक कुमार कन्या इंटर कॉलेज, धानी बाजार जा रही थीं। सुबह करीब 7:30 बजे सिकंदराजीतपुर गांव के पास अचानक बोलेरो का पहिया फट गया, जिससे गाड़ी अनियंत्रित होकर कई बार पलटी और दूर जाकर पलट गई।  

हादसे में चांदनी पटेल, गायत्री गौड़ और प्रीति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, 11 छात्राएं और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को पहले धानी सीएचसी ले जाया गया, जहां से 6 की हालत नाजुक देख सिद्धार्थनगर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। धानी चौकी प्रभारी नवनीत नागर ने बताया कि सभी घायलों का इलाज कराया जा रहा है। चालक की हालत भी गंभीर बनी हुई है। बोलेरो में कुल 14 छात्राएं सवार थीं। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Tags - National News Uttar Pradesh News Girl Students Road Accident 3 killed