logo

100 लाओ...सरकार बनाओ! यूपी BJP में हलचल के बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव के ऑफर से हड़कंप

akh1.jpg

द फॉलोअप नेशनल डेस्क

यूपी बीजेपी में जारी सियासी हलचल के बीच सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि 100 लाओ और सरकार बनाओ। इससे यूपी के सियासी गलियारों में हड़कंप मच गया है। माना जा रहा है कि अखिलेश यादव ने प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव मौर्य को संबोधित करते हुए ये लिखा है। एक्स पर उन्होंने लिखा है, “मानसून ऑफ़र: सौ लाओ, सरकार बनाओ!”। ऐसा नहीं है कि अखिलेश ने केशव को पहली बार इस तरह का ऑफर दिया है। केशव मौर्य के साथ जब भी बीजेपी के शीर्ष नेताओं या सीएम योगी के साथ मतभेद होते हैं, अखिलेश उनको इस तरह का ऑफर देते हैं। 

कुछ दिनों पहले अखिलेश ने साफ शब्दों में केशव को सरकार बनाने के लिए आमंत्रण दिया था। कहा था कि अगर केशव 100 विधायक ले आते हैं तो समाजवादी पार्टी उन्हें सरकार बनाने में मदद कर सकती है। बहरहाल अखिलेश यादव ने आगे कहा है, बीजेपी जिस तरह से दूसरी पार्टियों में साजिश के तहत तोड़फोड़ करती रही और सरकारें गिराती रही है, इसका शिकार अब ये खुद हो रही है। यूपी का मौजूदा सियासी परिदृश्य इसका सबूत है। यादव ने आगे कहा, दिन-पर-दिन कमज़ोर होती बीजेपी में टकराव और भटकाव का दौर शुरू हो गया है। ये पार्टी दो खेमों में बंट गयी है।


सपा प्रमुख ने कहा, बीजेपी के एक नेता महोदय अपने ही शीर्ष नेतृत्व के दिए नारे को नकार रहे हैं।  ⁠कोई मुख्यमंत्री जी कह रहे हैं कि बैकफ़ुट पर जाने की ज़रूरत नहीं है, जो उछल-कूद कर रहे हैं वो बैठा दिये जाएंगे।  ⁠कोई कह रहा है संगठन सरकार से बढ़ा है। ⁠तो कोई सहयोगी दल हार का कारण दिल्ली-लखनऊ के नेतृत्व के ऊपर डाल रहा है। ⁠कोई वीडियो बनाकर बयान दे रहा है, कोई चिट्ठी लिख रहा है। यादव ने कहा, बीजेपी में एक-दूसरे को कमतर दिखाने के लिए कठपुतली का खेल खेला जा रहा है। सबकी डोरी अलग-अलग हाथों में है। बीजेपी में पर्दे के पीछे की लड़ाई सरेआम हो गयी है। इंजन ही नहीं अब तो डिब्बे भी आपस में टकरा रहे हैं।


 

Tags - Akhilesh YadavBJP Keshav MauryaUP news