द फॉलोअप नेशनल डेस्क
केरल के मल्लपुरम जिले में निपाह वायरस के एक मरीज की मौत हो गई है। इसके बाद केंद्र ने राज्य में महामारी की आशंकी को देखते हुए टीम भेजने का फैसला किया है। बता दें कि निपाह वायरस मौत की पुष्टि NIV, पुणे द्वारा की गई थी। इसकी जानकारी मिलने के बाद केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि मामले की जांच, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान और तकनीकी सहायता के लिए राज्य की सहायता के लिए एक संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया केंद्रीय टीम तैनात की जाएगी।
बता दें कि केरल में निपाह वायरस से शनिवार को एक मरीज की मौत हो गयी है। केरल के मल्लापुरम जिले में ये मौत हुई है। पहले चरण में केंद्र द्वारा बीमारी को रोकने के लिए तत्काल सार्वजनिक स्वास्थ्य उपायों की सलाह दी गई। वहीं, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की राष्ट्रीय 'वन हेल्थ मिशन' से एक बहु-सदस्यीय संयुक्त प्रकोप प्रतिक्रिया टीम को मामले की जांच करने, महामारी विज्ञान संबंधों की पहचान करने और तकनीकी सहायता प्रदान करने के लिए राज्य में भेजी जायेगी।
गौरतलब है कि केरल में निपाह वायरस से संक्रमित 14 साल के लड़के की मौत शनिवार को हुई थी। मृत लड़के के पिता और चाचा भी इस वायरस से संक्रमित हो गए हैं। उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया है। राज्य की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने यह जानकारी दी है। चिकित्सकों ने आशंका जाहिर की है कि निपाह वायरस महामारी का रूप ले सकता है।