logo

ECI : आयोग ने की घोषणा 18 जुलाई को होगा राष्ट्रपति चुनाव, 21 जुलाई को होगी मतों की गिनती 

ECI1.jpg

डेस्क :
चुनाव आयोग ने देश में राष्ट्रपति चुनाव को लेकर तारीखों का एलान कर दिया है। 18 जुलाई को देश के 15वे राष्ट्रपति के लिए मतदान होगा और 21 जुलाई को मतों की गिनती की जाएगी। राष्ट्रपति चुनाव के लिए नामांकन की आखिरी तारीख 29 जून है। 

अगले सप्ताह ख़त्म हो रहा राष्ट्रपति का कार्यकाल 
वर्तमान राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का कार्यकाल इसी महीने की 24 जुलाई को खत्म हो रहा है। रामनाथ कोविंद देश के 14वें राष्ट्रपति थे। उन्होंने 25 जुलाई, 2017 को शपथ ग्रहण की थी। राम नाथ कोविंद बिहार के राज्यपाल रहने के साथ उच्चतम न्यायालय में अधिवक्‍ता भी रहे हैं। 

मौजूदा राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को मिले थे 65.35 प्रतिशत मत
पिछले चुनाव में रामनाथ कोविंद को 65.35 प्रतिशत मत मिले थे। ऐसे में एनडीए की कोशिश होगी कि इस बार भी वो यह आंकड़ा छू पाए।  पीएम मोदी ओडीशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेडडी से मिल चुके हैं।  समझा जाता है कि उनसे मिलकर राष्ट्रपति चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के लिए पीएम ने उनसे समर्थन मांगा है। हालांकि, दोनों नेताओ की मंशा है कि पहले एनडीए अपने उम्मीदवार का नाम तय कर सार्वजनिक करे ,उसके बाद समर्थन पर विचार होगा।