द फॉलोअप डेस्क
जम्मू कश्मीर के कठुआ में रैली को संबोधित करने के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की तबियत अचानक बिगड़ गयी। उनको अपना भाषण कुछ देर के लिए रोकना पड़ा। हालांकि कुछ विराम के बाद उन्होंने फिर से बोलना शुरू किया। इस बीच चिकित्सक और एंबुलेंस भी बुला लिये गये। इधर, तबियत बिगड़ने के बीच खरगे ने कहा, “ जब तक मोदी को नहीं हटाएंगे, तब तक मैं जिंदा रहूंगा, आपकी बात सुनूंगा। आपके लिए लड़ूंगा।“ खरगे ने आगे कहा, मैं 83 साल का हो गया हूं। लेकिन मोदी सरकार को खत्म करके ही मरूंगा।
भाषण समाप्त होने के बाद कठुआ से कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को अस्पताल ले जाया गया। खबर लिखे जाने तक चिकितस्कों की टीम खरगे के विभिन्न जांच कर रही थी। इधर, कांग्रेस महासचिव गुलाम अहमद मीर ने बताया, "वह एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे, तभी उन्हें बेचैनी और चक्कर आने लगा। उनके सहयोगियों ने उन्हें कुर्सी पर बैठाने में मदद की।" उन्होंने बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष की हालत स्थिर है। खरगे विधानसभा चुनावों में अपने पार्टी उम्मीदवारों के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक रैली को संबोधित करने के लिए कठुआ गए थे।