logo

मलेशिया में होने वाले क्रिकेट की जूनियर महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भारत की ओर से खेलेगी धनबाद की बेटी  

आनंनदिता.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
धनबाद की उभरती क्रिकेटर आनंदिता किशोर का चयन भारतीय अंडर-19 की टीम में हुआ है। आनंदिता 15 दिसंबर से मलेशिया के कुआलालंपुर में होने वाले पहले जूनियर महिला एशिया कप टूर्नामेंट में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगी। भारतीय टीम को एशिया कप के लिए ग्रुप ए में रखा गया है। इस ग्रुप में भारत के साथ पाकिस्तान और नेपाल की टीमें शामिल हैं। ग्रुप बी में बांग्लादेश, मलेशिया और श्रीलांका की टीमें होंगी। भारतीय टीम अपना पहला मैच 15 दिसंबर को पाकिस्तान के खिलाफ खेलेगी। जबकि दूसरा मुकाबला 17 दिसंबर को नेपाल से होगा। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को खेला जाएगा। 

आनंदिता का क्रिकेट सफर
17 मार्च 2006 को धनबाद में जन्मीं आंनदिता एक ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं। उन्होंने अब तक 55 मैचों में 1371 रन बनाए हैं, जिसमें नाबाद 135 रन उनका सर्वोच्च स्कोर है। गेंदबाजी में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है। उन्होंने 55 मैचों में 37 विकेट चटकाए हैं, जिसमें उनका सर्वेश्रष्ठ प्रदर्शन 15 रन देकर 3 विकेट है। 

Tags - National News Jharkhand News Junior Women's Asia Cup Tournament Cricketer Malaysia Dhanbad