logo

सेप्टिक टैंक से मिला 4 लोगों का शव, न्यू ईयर पार्टी मनाने के नाम पर निकले थे घर से

septic.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में शनिवार को एक सेप्टिक टैंक से 4 लोगों का शव मिला है। घटना बड़ोखर गांव के हिंडाल्को गेट नंबर-3 के पास की है। टैंक से बदबू आने पर स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को टैंक से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। शवों की पहचान हो चुकी है। मृतकों में से एक सुरेश है बाकी 3 लोग उसके दोस्त हैं। शुरुआती जांच में हत्या की आशंका जताई जा रही है। बताया जा रहा है कि सुरेश और उसके दोस्त शायद नए साल की पार्टी मनाने यहां आए थे। मौके से एक कार भी बरामद हुई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह मकान हरिप्रसाद प्रजापति का है। हरिप्रसाद सुरेश के पिता है। यह मकान कई सालों से खाली पड़ा था। सुरेश ने अपनी पत्नी को मायके भेज दिया था और एक जनवरी को घर से कहीं जाने की बात कहकर निकला था। फिलहाल पुलिस घटना की जांच कर रही है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है। पुलिस मामले की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है।


 

Tags - Madhya Pradesh News Madhya Pradesh Hindi News 4 dead septic tank