डेस्क:
शिवसेना के बागी विधायक एकनाथ शिंदे और महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस आज राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात कर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। इससे पहले एकनाथ शिंदे गोवा से हवाई मार्ग के जरिए मुंबई पहुंचे और सीधे देवेंद्र फड़णवीस के आवास पर पहुंचे। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी भी की। सूत्रों के हवाले से मिल रही जानकारी के मुताबिक फिलहाल फड़णवीस के आवास पर दोनों नेताओं की मीटिंग जारी है। शायद मंत्रियों के नाम पर चर्चा हो रही है।
देवेंद्र फड़णवीस के आवास पर पहुंचे एकनाथ
दरअसल, बुधवार देर शाम शिवसेना के बागी विधायक गुवाहाटी से मुंबई पहुंचे। इससे पहले राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने एकनाथ शिंदे गुट की मांग पर फ्लोर टेस्ट कराने को कहा था लेकिन शिवसेना इस आदेश के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चली गई थी। कल शाम पांच बजे से 3 घंटे तक चली बहस के बाद सुप्रीम कोर्ट ने भी फ्लोर टेस्ट कराने का आदेश दिया।
जैसे कि संभावना थी, फ्लोर टेस्ट में ना जाकर मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने इस्तीफा दे दिया। यही नहीं, उद्धव ठाकरे ने राज्य विधानपरिषद की सदस्यता से भी इस्तीफा दे दिया। अब यहां भारतीय जनता पार्टी के लिए सरकार गठन का रास्ता साफ हो गया।
राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से होगी मुलाकात
कहा जा रहा है कि एकनाथ शिंदे और देवेंद्र फड़णवीस साथ जाकर राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। देवेंद्र फड़णवीस नई सरकार में मुख्यमंत्री हो सकते हैं वहीं एकनाथ शिंदे उपमुख्यमंत्री हो सकते हैं। फिलहाल मंत्रियों के नाम पर भी चर्चा चल रही है। एकनाथ शिंदे ने बीते 21 जून को ही उद्धव ठाकरे के खिलाफ बगावत कर दी थी। दावा किया जा रहा है कि एकनाथ शिंदे अपने साथ 49 विधायकों का समर्थन पत्र लेकर पहुंचे हैं।
2019 में बीजेपी-शिवेसना को मिला था बहुमत
बता दें कि 2019 में शिवसेना-बीजेपी गठबंधन ने बहुमत हासिल किया था। बीजेपी को 106 सीटें मिली थीं वहीं शिवसेना ने 55 सीटों पर जीत हासिल की थी। इस बीच शिवसेना सरकार में ढाई-ढाई साल के मुख्यमंत्री की बात पर अड़ गई और गठबंधन टूट गया। बाद में उद्धव ठाकरे ने एनसीपी और कांग्रेस के साथ मिलकर सरकार बना ली जिसे बीजेपी ने जनमत का अपमान बताया था। अब, शिवसेना दोफाड़ हो गई है। एकनाथ शिंदे का गुट, बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने जा रहा है।