logo

महाराष्ट्र  : ED ने संजय राउत को भेजा समन, कल पेश होने का आदेश

SanjayRaut2.jpg

डेस्क:
प्रवर्तन निदेशालय ने शिवसेना नेता संजय राउत को समन भेजा है। उन्हें मंगलवार को ED के समक्ष पेश होना है। संजय राउत ने खुद इस बात की पुष्टि की है।  राउत ने ट्वीट कर लिखा "अब मैं समझ गया हूँ कि ईडी ने मुझे समन भेजा है। यह साज़िश चल रही है."

 

 

ईडी ने राउत के खिलाफ़ पहले भी की है कार्रवाई
ईडी पत्रा चॉल से जुड़े कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में संजय राउत के ख़िलाफ़ जाँच कर रही है। पहले भी ED ने संजय राउत से जुड़ी संपत्तियों को ज़ब्त किया था। पत्रा चाल का पुनर्विकास साल 2008 में शुरू हुआ था। इसी प्रोजेक्ट में 1038 करोड़ रुपए की कथित हेरफेर की जाँच ईडी कर रही है।

 

कैसे शुरू हुई ईडी की जाँच
ईडी का आरोप है कि पत्रा चॉल मामले में हुई मनी लांडरिंग में संजय राउत के करीबी  प्रवीण राउत को सौ करोड़ रुपये मिले। राउत ने ये पैसा अपने परिजनों और जानकारों के बैंक खातों में जमा करा दिया था। ईडी ने 2 फ़रवरी को प्रवीण राउत को गिरफ़्तार कर लिया था। 5 अप्रैल को एजेंसी ने शिव सेना सांसद संजय राउत की दादरी और अलीबाग़ में स्थित संपत्तियों को भी ज़ब्त कर लिया था।