द फॉलोअप नेशनल डेस्क
समाजवादी पार्टी के सांसद अखिलेश यादव ने लोकसभा में कहा, "EVM पर मुझे कल भी भरोसा नहीं था और आज भी नहीं है। मैं 80/80 सीटें जीत जाऊंगा तब भी भरोसा नहीं है। EVM का मुद्दा अभी खत्म नहीं हुआ है।" वहीं, पेपर लीक मामले में अखिलेश यादव ने कहा कि पेपर लीक क्यों हो रहे हैं? सच्चाई तो यह है कि सरकार ऐसा इसलिए कर रही है ताकि उसे युवाओं को नौकरी न देनी पड़े। उन्होंने लोकसभा में चुनाव आयोग पर भी निशाना साधा है। आरोप लगाया कि पूरे लोकसभा चुनाव में आयोग और सरकार कुछ खास लोगों पर मेहरबान रही। उन्होंने कहा चुनाव के दौरान जब देश में मॉडल कोड कोड ऑफ कंडक्ट लागू हुआ तो चुनाव आयोग के तौर तरीके से संस्था पर प्रश्न चिन्ह लगा है। सीधे तौर पर इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार है। उन्होंने आगे कहा, “यह संस्था निष्पक्ष होगी तभी हमारा लोकतंत्र मजबूत होगा।”
राहुल गांधी के बयान पर चर्चा का दौर आज भी जारी
इधर, कल नेता विपक्ष राहुल गांधी की ओऱ से लोकसभा में हिंदू को लेकर दिये गये बयान पर आज भी चर्चाओं का बाजार गर्म है। राहुल गांधी के कल सदन में दिए गए बयान पर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने कहा, "राहुल गांधी ने कोई आरोप नहीं लगाया। उन्होंने कहा कि ऐसे भी उनके (बीजेपी) तरफ लोग हैं जो अपने आपको हिंदू कहते हुए भी हिंसा फैलाते हैं। इसमें मुझे कोई गलत तो नहीं लगा क्योंकि ये सही बात है हम बहुत सालों से देख रहे हैं। वो हिंदुत्व के नाम का दुरुपयोग करते हैं। मैं उनसे पूरी तरह से सहमत हूं।"
राहुल गांधी पर झूठ बोलने का आरोप
वहीं जयपुर में राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा ने कहा, "कल संसद में राहुल गांधी ने हिंदुओं को हिंसक, असत्यवादी और नफरतवादी कहा। उन्होंने न केवल झूठ बोला बल्कि 125 करोड़ हिंदुओं का अपमान करने का काम किया। विपक्ष के नेता के रूप में यह राहुल गांधी का पहला भाषण झूठ, निराशा और आधारहीन बातों से भरा भाषण था।“ शर्मा ने आगे कहा, राष्ट्रपति के अभिभाषण पर राहुल गांधी ने एक शब्द भी नहीं कहा। उन्होंने संसद में केवल झूठ बोला। सदन में किसी देवता की तस्वीर प्रदर्शित करना और इस पर राजनीतिकरण करना नेता प्रतिपक्ष को शोभा नहीं देता।