द फॉलोअप नेशनल डेस्क:
यूपी में हॉरर किलिंग की सनसनीखेज वारदात हुई। बेटी के प्रेम-प्रसंग से नाराज पिता ने उसका गला रेतकर कत्ल कर दिया। पिता ने मीडिया के कैमरे के सामने कबूल किया कि उसने कथित इज्जत की खातिर अपनी 18 वर्षीय बेटी को धारदार हथियार से गला रेतकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर लिया है। मृतका के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। यह पूरा मामला यूपी के मुजफ्फरनगर जिला स्थित नई मंडी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत कुकड़ा गांव का है। मृतका की पहचान शहनुमा के रूप में की गई है। आरोपी का नाम शाहिद है। पिता ने तर्क दिया है कि उसने समाज में इज्जत की दुहाई देकर बेटी को रोका था।
पड़ोसी गांव के लड़के से था प्रेम-प्रसंग
शाहिद ने बताया कि उसकी 18 वर्षीय बेटी शहनुमा का पास के ही गांव के रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। वह उससे फोन पर बातचीत करने के अलावा मिलती-जुलती भी थी। शाहिद का कहना है कि उसने बेटी को कई बार समझाया कि वह इस रिश्ते को खत्म करे। समाज में इज्जत की दुहाई दी। कहा कि मैंने दाढ़ी रखी है। मेरी इज्जत का खयाल कर लेकिन, वह नहीं मानी। शाहिद का कहना है कि मैंने बेटी से कहा था कि इंशाअल्लाह तुम्हारी शादी भी हो जायेगी। उस लड़के से बात करना बंद कर दो लेकिन वह नहीं मान रही थी। कहा जा रहा है कि पिता और बेटी के बीच इसी बात को लेकर विवाद हुआ और आवेश में आकर शाहिद ने धारदार हथियार से बेटी का गला रेत दिया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
पुलिस ने घटना पर क्या जानकारी दी
सिटी एसपी सत्यनारायण प्रजापति ने जानकारी दी है कि हत्यारोपी शाहिद को गिरफ्तार कर लिया गया है। मृत लड़की का शव पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जायेगा। काफी समय से लड़की पास के ही गांव के लड़के के साथ रिलेशनशिप में थी। वह उससे मोबाइल फोन पर बात करती थी जो उसके पिता शाहिद को नागवार था।