द फॉलोअप डेस्क
पंजाब के अमृतसर में स्थित पंजाबी समुदाय का प्रमुख धार्मिक स्थल और विश्व प्रसिद्ध स्वर्ण मंदिर परिसर में एक 25 वर्षीय युवती ने आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि युवती ने गोल्डन टेंपल की सातवीं मंजिल से छलांग लगाई है। इस घटना से पूरे स्वर्ण मंदिर परिसर में सनसनी फैल गई। घटना सुबह करीब 9:30 बजे की बताई जा रही है। वहीं, आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने युवती का शव बरामद किया। इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने कहा कि युवती अकेले ही स्वर्ण मंदिर आई थी। फिलहाल, पुलिस उसकी पहचान करने की कोशिश कर रही है। इसके साथ ही सुसाइड का असल कारण भी पता लगाया जा रहा है। फिलहाल, युवती का शव मॉर्चरी में रखा गया है। गुरूद्वारा में माथा टेकने आई थी युवती
इस मामले में पुलिस अधिकारियों ने बताया कि युवती स्वर्ण मंदिर में माथा टेकने आई थी। लेकिन वह सुबह करीब 9:30 बजे गुरुद्वारा की 7वीं मंजिल पर चढ़ गईं और वहां से छलांग लगा दी। इस दौरान युवती सिर के बल नीचे गिरी, जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। वहीं, घटना के बाद भगदड़ मच गई और तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई।
पहली भी हुई है इस तरह की घटना
बहरहाल, अबतक मृत युवती की पहचान नहीं हो पाई है। बता दें कि यह पहला मामला नहीं है कि किसी ने स्वर्ण मंदिर परिसर में आत्महत्या की कोशिश या खुदकुशी की हो। 20 अक्टूबर को भी एक व्यक्ति ने सरोवर में कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की थी, जिसे सेवादारों ने बचाया था। वहीं, 22 सितम्बर को भी गोल्डन टेंपल के बाहर एक युवक ने हाईकोर्ट के जज के सुरक्षाकर्मी की पिस्तौल छीन कर खुद को गोली मार ली थी। इस युवक की गुरु नानक देव अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई थी।