डेस्क:
राजस्थान विधानसभा में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल जगदीप धनखड़ का विशेष संबोधन हुआ। यहां राज्यपाल ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी संग संबंधों पर बात की। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मुख्यमंत्री से मेरा झगड़ा कई बार दरकिनार किए जाने की वजह से होता है। उन्होंने कहा कि मैं केवल संविधान के दायरे में रहकर ही काम कर सकता हूं। जगदीप धनखड़ ने कहा कि मेरे ममता बनर्जी के साथ सौहार्दपूर्ण संबंध हैं। ये भाई-बहन के रिश्ते की तरह है।
राज्य के मामलों के बारे में सूचित नहीं किया गया
इस दौरान राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर हमला भी बोला। कहा कि ये राज्यपाल का विशेषाधिकार है कि उनको राज्य में हर मामले के बारे में सूचित किया जाना चाहिए, लेकिन ढाई साल में मुझे किसी भी चीज के बारे में जानकारी नहीं दी गई है। उन्होंने कहा कि मैं नियुक्तियों को लेकर सीएम के सुझाव का पालन करता हूं। जगदीप धनखड़ ने बताया कि राज्य में 25 कुलपतियों की नियुक्ति मेरी मंजूरी के बिना की गई।
वीरभूम हिंसा मामले में राज्यपाल और सीएम में टकराव
गौरतलब है कि राजस्थान में विधानसभा का बजट जारी है। इसी सिलसिले में राज्यपाल जगदीप धनखड़ का सदन में विशेष संसोधन हुआ। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और राज्यपाल जगदीप धनखड़ के बीच अक्सर तल्खी की खबरें आती हैं। कानून-व्यवस्था को लेकर अक्सर ममता बनर्जी और जगदीप धनखड़ में विवाद होता है। हालिया वीरभूम हिंसा मामले में भी राज्यपाल जगदीप धनखड़ ने सीएम ममता बनर्जी पर हमला बोला।