logo

ज्ञानवापी सर्वे : हिंदू पक्षकार बोले-अंदर बाबा मिल गए, जिन खोजा तिन पायां, कोर्ट ने दिया सील करने का आदेश

gyanbapi.jpg

डेस्क: 

ज्ञानवापी में चल रहे सर्वे के तीसरे दिन शिवलिंग मिला है। जिसके बाद दोनो पक्ष के द्वारा अलग-अलग दलील दी जा रही है। जहां एक तरफ मुस्लिम पक्ष का कहना है कि सर्वे के तीसरे दिन कोई शिवलिंग नहीं मिला है तो वही हिंदुओं ने दावा किया है कि मस्जिद के मौजूदा तालाब रूपी कुएं से शिवलिंग मिला है। सर्वे के बाद हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल बाहर आए तो उन्होंने बड़ा दावा किया। कहा, 'अंदर बाबा मिल गए... जिन खोजा तिन पाइयां। जिसके बाद वहां हर हर महादेव के नारे लगने लगे।सोहनलाल ने कहा अब पश्चिमी दीवार के पास जो 75 फीट लंबा, 30 फीट चौड़ा और 15 फीट ऊंचे मलबा है, उसके सर्वे की मांग उठाई जाएगी। 

मुस्लिम पक्ष ने किया दावों को खारिज 
वहीं  सर्वे करके बाहर आए मुस्लिम पक्ष के वकील ने हिंदू पक्ष के दावों का खारिज किया है। वकील ने कहा कि ऐसा कुछ नहीं मिला। हम सर्वे से संतुष्ट हैं। कल, यानी 17 मई को कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। बता दें कि एडवोकेट कमिश्नर के नेतृत्व में वादी-प्रतिवादी पक्ष के 52 लोगों की टीम सुबह 8 बजे परिसर में एंट्री की। करीब 10:30 बजे सर्वे खत्म हुआ।

कल कोर्ट में सौंपी जाएगी रिपोर्ट 
कल सिविल जज सीनियर डिवीजन रवि कुमार दिवाकर की कोर्ट में रिपोर्ट सौंपी जाएगी। हालांकि, वकीलों का कहना है कि रिपोर्ट बनाने में समय लग सकता है। एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार मिश्र ने कहा कि कमीशन की 5 दिन की कार्रवाई की रिपोर्ट बनानी है।  हम पूरा प्रयास करेगे कि  रिपोर्ट कल ही अदालत में पेश कर दें। हिंदू पक्ष के पैरोकार डॉ. सोहनलाल ने कहा कि नंदी जिसकी प्रतीक्षा कर रहे थे वह बाबा मिल गए। इतिहासकारों ने जो लिखा था, वह सत्य हुआ।