द फॉलोअप डेस्क
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने लोकसभा चुनाव के लिए गांधीनगर से नामांकन का पर्चा दाखिल कर दिया है। इस समय उनके साथ समर्थकों और बीजेपी कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखी गयी। बता दें कि गांधीनगर लोकसभा सीट बीजेपी की पारंपरिक सीट मानी जाती है। आपको ये भी बता दें कि लोकसभा चुनावों के तहत आज पहले चरण के तहत 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 सीटों पर वोटिंग जारी है। पहले चरण में 1600 से ज्यादा उम्मीदवार मैदान पर हैं. इस चरण में नौ केंद्रीय मंत्री, दो पूर्व मुख्यमंत्री और एक पूर्व राज्यपाल की किस्मत भी दांव पर है।
इन राज्यों में हो रही वोटिंग
पहले चरण में तमिलनाडु की सभी 39 सीटों, राजस्थान की 25 में से 12 सीटों पर, यूपी की 80 में से 8 सीटों पर, मध्य प्रदेश की 6 सीटों पर वोटिंग हो रही है. महाराष्ट्र की 5, असम की 5, उत्तराखंड की 5, बिहार की 4, पश्चिम बंगाल की 3, मेघालय की 2, अरुणाचल प्रदेश की 2 और मणिपुर की 2 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं। इसके अलावा पुडुचेरी, मिजोरम, छत्तीसगढ़, जम्मू-कश्मीर, लक्षद्वीप, सिक्किम, त्रिपुरा, नगालैंड और अंडमान-निकोबार की 1-1 सीट पर वोटिंग हो रही है।
हमें फॉलो करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें -