logo

HOLI 2022 : इन टिप्स को आजमाया तो होली में खराब नहीं होगी आपकी त्वचा

WhatsApp_Image_2022-03-15_at_13_42_18.jpeg


डेस्क: 

होली बिना रंगों के अधूरी सी लगती है। ऐसे में आपको होली भी खेलनी है और अपने स्किन का भी ध्यान रखना है। होली में कई तरह के रंगो का इस्तेमाल होता है। कई रंगों में केमिकल की मिलावट होती है। होली के रंगों से आप पूरी तरह बच तो नहीं सकते लेकिन, अपने आप को केमिकल से बचाने के कुछ उपाय जरूर कर सकते हैं।   रंगों के अधिक प्रयोग से हमारी  त्वचा पर कई तरह की एलर्जी होती है। त्वचा संबंधी रोग हो जाते है। इससे बचाव के लिए हम कुछ उपाय आपके साथ साझा कर रहे है।  

खास उपाय :
होली खेलने से पहले त्वचा पर 30 एसपीएफ की सनस्क्रीम लगाना न भूलें। ये आपकी त्वचा पर एक परत बना देती है। इससे रंगों के नकारात्मक असर से आप बच सकते है ।

होली खेलने के एक दिन पहले 2 चम्मच बादाम पाउडर में थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर 10-15 मिनट तक लगाकर रखें। सूखने तक छोड़ दें। इसके बाद आप  इसे ठंडे पानी से धो लें। इससे रंगों का प्रभाव कम होगा। 

होली के रंगो से  होंठ फटने की समस्या होती है। ऐसा न हो इसके लिए पहले से ही होंठों पर वैसलीन या लिपबाम लगाना शुरू कर दें ताकि होठो में पहले से ही नमी बनी रहे। इसके लिए आप रात में मलाई लगाकर भी सो सकते हैं।
होली के 3-4 दिन बाद तक त्वचा पर किसी तरह का ट्रीटमेंट फेशियल, वैक्स, ब्लीच नहीं लेना चाहिए क्योंकि इस वक्त हमारी स्किन नाजुक हो जाती है।  

एलर्जी होने पर प्राकृतिक ऐलोवेरा जैल में खीरे का रस व गुलाब-जल मिलाकर फ्रिज में रख दें और इसे पूरी तरह से  ठंडा होने पर प्रभावित जगह पर 8-10 मिनट के लिए लगाएं। 20 मिनट बाद ठंडे पानी से धो लें। आपको बहुत ही राहत महसूस होगी।

होली के पहले चेहरे पर ब्लीच, फेशियल, वैक्स आदि नहीं करना चाहिए। इससे एलर्जी और इंफेक्शन होने का ख़तरा रहता है।

होली के बाद वैक्सिंग जरूर कराएं क्योंकि  इससे रंग व टैनिंग दोनों दूर हो  जाएंगे और आप अपने पुराने दिनों की तरह दमकते नज़र आएंगे।  

रंग निकालने के लिए बोल में 2 चम्मच बेसन, 2 छोटे चम्मच दूध और 3-4 बूंद नींबू का रस मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को 8-10 मिनट लगाकर हल्के हाथों से रगड़ते हुए निकालें और ठंडे पानी से धो लें।