logo

अग्निपथ : मैं पेंशन छोड़ने को तैयार,अग्निवीर पेंशन के हक़दार नहीं तो जनप्रतिनिधि क्यों- वरुण गाँधी

varun-gandhi-pti-1118448-16553123181.jpg

डेस्क:
अपनी ही सरकार के खिलाफ आवाज़ उठाने वाले भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अग्निपथ योजना पर तल्ख टिप्पणी की है। वे समय-समय पर सरकार की कई योजनाओं की आलोचना करते रहे हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को भाजपा सांसद वरुण गांधी ने बड़ा एलान किया। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि राष्ट्ररक्षकों को पेन्शन का अधिकार नही है तो मैं भी खुद की पेन्शन छोड़ने को तैयार हूँ।क्या हम विधायक/सांसद अपनी पेन्शन छोड़ यह नही सुनिश्चित कर सकते कि अग्निवीरों को पेंशन मिले?

 

 

अल्पवधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों क्यों 
वरुण गाँधी ने कहा कि अल्पावधि की सेवा करने वाले अग्निवीर पेंशन के हकदार नहीं हैं तो जनप्रतिनिधियों को यह सहूलियत क्यों मिलनी चाहिए। वरुण गांधी ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि जब देश की सेना, सुरक्षा और युवाओं के भविष्य का सवाल हो तो ‘पहले प्रहार फिर विचार’ करना एक संवेदनशील सरकार के लिए उचित नहीं है। 

अग्निपथ योजना में हुए बदलाव पर बोले  गांधी
किसानों और युवाओं के मुद्दे पर बिना किसी डर के अपनी ही सरकार को घेरने वाले पीलीभीत सांसद इससे पहले भी अग्निवीर को लेकर सवाल उठा चुके हैं। भाजपा सांसद वरुण गांधी ने अपने ट्वीट में लिखा है कि अग्निपथ योजना को लाने के बाद महज कुछ घंटे के भीतर इसमें किए गए संशोधन यह दर्शाते हैं कि संभवतः योजना बनाते समय सभी बिंदुओं को ध्यान में नहीं रखा गया।