द फॉलोअप डेस्कः
मध्य प्रदेश के खरगोन जिले की एक महिला टीचर ने एक युवक के सीने में चाकू घोंप दिया। बताया जा रहा है कि स्कूल परिसर में लगी कार हटाने को लेकर इस घटना को अंजाम दिया गया है। पुलिस ने महिला टीचर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। मामला कोतवाली थाना इलाके के मोतीपुरा मिडिल स्कूल का है। घायल युवक को जिला अस्पताल के आईसीयू में उपचार किए भर्ती किया गया है। घायल युवक का नाम प्रताप आनंद है।
शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया
वहीं, पीड़ित घायल युवक की रिपोर्ट पर खरगोन कोतवाली पुलिस ने मिडिल स्कूल में पढ़ाने वाली महिला शिक्षिका भारती मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। इस मामले को खरगोन कोतवाली टीआई बीएल मंडलोई का कहना है कि मोतीपुरा स्कूल के सामने कार लगाने की बात पर टीचर ने चाकू से हमला कर दिया था। महिला शिक्षिका को गिरफ्तार किया गया है।
क्या कहना है शिक्षिका का
प्रताप आनंद का कहना है कि हमारे यहां परिवार में गमी हो गई थी। इस दौरान घर के लोगों को नहाने के लिए स्कूल के पास खड़ी कार को हटाने का बोला तो शिक्षिका ने हमला कर दिया। युवक के खिलाफ शिकायत करने पहुंची महिला शिक्षिका भारती मालवीय का कहना है कि महिला शिक्षिकाओं और प्रधान पाठक के सामने अश्लील गालियां देते हुए युवक ने स्कूल के परिसर में खड़ी मेरी कार पर पत्थर फेंक दिया। इसी दौरान मेरे हाथ में चाकू था, जो गुस्से में युवक को लग गई। मेरी चाकू मारने की नीयत नहीं थी।