द फॉलोअप टीम, डेस्कः
उत्तर प्रदेश के कौशांबी में एक मंदिर से शिवलिंग के चोरी होने का मामला सामने आया है। मामला चित्रकूट मार्ग पर मौजूद कुम्हियांवा कस्बे का है। वहीं एक भैरव बाबा मंदिर में शिवलिंग स्थापित था। जिसने शिवलिंग चुराया है वह आरोपी गिरफ्तार हो गया है। उसने पुलिस को बताया कि उसने मंदिर में मनपसंद लड़की से शादी होने की मन्नत मांगी थी। भगवान को खुश करने के लिए वह रोज सुबह शाम पूजा पाठ करता था। मन्नत पूरी नहीं हुई तो आरोपी ने मंदिर से शिवलिंग चुरा लिया और कुछ दूर ले जाकर फेंक दिया।
2 सितंबर को लोगों ने देखा
दरअसल दो सितंबर को लोग पूजा करने मंदिर गए तो शिवलिंग ही गायब था। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने जांच शुरू की। शक के आधार पर छोटू नाम के एक युवक को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में पता चला कि उसने ही शिवलिंग चुराया था। एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें आरोपी बांस की झाड़ियों से चुराया हुआ शिवलिंग निकाल रहा है। उसके साथ पुलिस भी मौजूद है। स्थानीय लोगों ने बताया कि छोटू ने सावन भर बाबा भोलेनाथ की पूजा अर्चना की। छोटू ने पुलिस को बताया कि वो गांव की एक लड़की को पसंद करता था। उससे शादी करने के लिए छोटू ने शिव जी से मन्नत मांगी थी। पूरा महीना बीत जाने के बाद भी शादी नहीं हुई तो छोटू ने आहत होकर शिवलिंग को ही गायब कर दिया। थाना महेवाघाट के सर्किल ऑफिसर अभिषेक कुमार ने बताया कि आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले की जांच चल रही है।
हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें : https://chat.whatsapp.com/FUOBMq3TVcGIFiAqwM4C9N