logo

पाकिस्तान के ड्रोन हमलों को भारत ने किया नाकाम, जवाबी कार्रवाई में 4 एयरबेस तबाह

drone_attack.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
पाकिस्तान की ओर से किए गए ताजा ड्रोन हमलों का भारत ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। शुक्रवार रात श्रीनगर एयरपोर्ट सहित उत्तर और पश्चिम भारत के 26 स्थानों पर ड्रोन देखे गए, लेकिन सभी को भारतीय सुरक्षा बलों ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया। जवाब में शनिवार तड़के भारत ने पाकिस्तान के कम से कम 4 एयरबेस पर हमला किया।

ड्रोन हमलों के बाद 32 एयरपोर्ट पर उड़ानों पर रोक
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए डीजीसीए ने श्रीनगर, अमृतसर, भुज सहित 32 हवाई अड्डों पर 15 मई तक नागरिक उड़ानों पर रोक लगा दी है। पाकिस्तान की ओर से लगातार तीसरी रात ड्रोन हमलों की कोशिश की गई। लेह से सर क्रीक तक 36 जगहों पर ड्रोन दागे गए। सेना के अनुसार ड्रोन हमले बारामूला, श्रीनगर, अवंतीपोरा, नगरोटा, जम्मू, फिरोजपुर, पठानकोट, जैसलमेर, भुज सहित कई इलाकों में हुए। फिरोजपुर में एक ड्रोन ने नागरिक इलाके पर हमला किया, जिसमें एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। कई सीमावर्ती इलाकों में सायरन बजाए गए, घरों की लाइटें बंद कराई गईं और लोग दहशत में रात गुजारने को मजबूर हुए।

भारत की जवाबी कार्रवाई: पाकिस्तान के एयरबेस निशाने पर
भारतीय वायुसेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के 4 वायु रक्षा ठिकानों को निशाना बनाया। कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह ने बताया कि हमले में ‘काइनेटिक’ और ‘नॉन-काइनेटिक’ तकनीकों का इस्तेमाल किया गया। बठिंडा पर आए ड्रोन हमले को भी विफल किया गया। ड्रोन मलबे की फॉरेंसिक जांच में पता चला है कि पाकिस्तान ने तुर्की के असिसगार्ड सोंगर ड्रोन का उपयोग किया। ये ड्रोन सैन्य ठिकानों की जानकारी जुटाने और वायु रक्षा प्रणाली की जांच के मकसद से भेजे गए थे।
भारतीय अधिकारियों ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने नागरिक विमानों को ढाल बनाकर हमला किया और हवाई क्षेत्र बंद नहीं किया। इससे अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को भी खतरा हो गया। इसके विपरीत भारत ने अपने क्षेत्र में उड़ानें बंद कर दीं। बीएसएफ ने जम्मू सीमा पर घुसपैठ की कोशिश नाकाम कर 7 आतंकियों को मार गिराया और एक पाकिस्तानी पोस्ट तबाह की। एलओसी पर हुई गोलाबारी में दो2 और लोगों की मौत हुई, जिससे मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हो गई। 


 

Tags - National News National Latest News Pakistan India Operation Sindoor