logo

Jammu-Kashmir : सेना ने पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ की कोशिश को किया नाकाम, मार गिराये 3 आतंकी

Keran_Sector.jpg

श्रीनगर: 

बुधवार को बारामुला में जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराने वाले भारतीय सेना के जवानों ने गुरुवार को घाटी में बड़ी कामयाबी हासिल की है। भारतीय सेना ने गुरुवार (26 मई पाकिस्तान की तरफ से घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया। भारतीय सेना के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। इसे सीमापार घुसपैठ के खिलाफ बड़ी कामयाबी कहा जा सकता है।

 

भारतीय सेना ने सीमापार घुसपैठ को नाकाम किया
दरअसल, गुरुवार (26 मई) को भारतीय सेना के जवानों ने केरन सेक्टर के अग्रिम इलाकों में घुसपैठ के प्रयास को विफल कर दिया। कार्रवाई के दौरान सेना के जवानों ने 3 आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से 3 एके-47 राइफल, 1 पिस्तौल, 6 ग्रेनेड औऱ बड़ी संख्या में गोला-बारूद के साथ-साथ आईईडी भंडार बरामद किया है। 

 

अमरनाथ यात्रा को बाधित करने की साजिश
सीमापार घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करने के बाद डिफेंस के पीआरओ ने आधिकारिक बयान जारी किया। उन्होंने कहा कि सीमापार से घुसपैठ की ये कोशिश बताती है स्थानीय लोगों की शांति और समृद्धि को अस्थिर करने का प्रयास किया जा रहा है। कहा कि सीमापार घुसपैठ की कोशिश ये भी बताती है कि पाकिस्तान अमरनाथ यात्रा को बाधित करने का इरादा रखता है। 

गुरुवार को सेना ने मारे थे तीन आतंकवादी
गौरतलब है कि बुधवार (25 मई) को बारामुला में एक मुठभेड़ में भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस की संयुक्त टीम ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों को मार गिराया था। मारे गये आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किया गया था। मुठभेड़ में जम्मू-कश्मीर पुलिस का एक जवान भी शहीद हो गया था।