द फॉलोअप नेशनल डेस्क
बेंगलुरु इमारत हादसे में मरने वालों की संख्या 8 हो गयी है। बता दें कि 22 अक्टूबर को बेंगलुरु के पूर्वी हिस्से में होरमावु अगरा इलाके में एक निर्माणाधीन इमारत ढहने से एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई थी। कई लोगों के फंसे होने की आशंका के बीच राहत और बचाव अभियान दो दिन से जारी है। वहीं, इमारत के ठेकेदार और मालिक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। साथ ही खबर है कि इस हादसे में अब तक 8 लोगों की मौत हो चुकी है।
मिली खबरों में बताया गया है कि कर्नाटक के बेंगलुरु के होरमावु अगरा इलाके में एक निर्माणाधीन सात मंजिला इमारत ढह गई। इसमें 8 लोगों की जान चली गयी। इस हादसे में बड़ी संख्या मे लोग घायल हैं। यह घटना उस दौरान हुई जब बेंगलुरु में भारी बारिश हो रही थी। आज यहां कर्नाटक सीएम सिद्धारमैया पहुंचे। उन्होंने स्थिति का जायजा लिया। साथ ही मृतकों के परिजनों को 5 लाख रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की।