logo

शोरूम में छोड़ दी पुरानी स्कूटी और टेस्ट ड्राइव के बहाने ले उड़ा नई स्कूटी, यहां का है मामला

TEST_DRIVE.jpg

द फॉलोअप डेस्क 
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक शख्स टेस्ट ड्राइव के बहाने शोरूम से नई स्कूटी लेकर फरार हो गया। यह घटना नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के पचेंडा रोड स्थित एक स्कूटी शोरूम की है। बताया जा रहा है कि एक यूवक स्कूटी खरीदने के इरादे से शोरूम पहुंचा था। उसने अपनी पुरानी स्कूटी शोरूम के बाहर खड़ी कर दी और कुछ रुपये भी जमा कर दिए। इसके बाद उसने टेस्ट ड्राइव के लिए नई स्कूटी मांगी। शोरूम के कर्मचारियों ने बिना शक किए उसे चाभी सौंप दी। 

इसके बाद युवक स्कूटी लेकर निकला, लेकिन काफी देर तक वापस नहीं लौटा, जब काफी इंतजार के बाद भी वह नहीं आया, तो शोरूम कर्मचारियों को शक हुआ और उन्होंने उसे ढूंढने की कोशिश की। मगर युवक का कोई पता नहीं चला। इस घटना का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें युवक स्कूटी के बारे में कर्मचारियों से पूछताछ करता नजर आ रहा है। लेकिन जैसे ही कर्मचारियों ने स्कूटी को टेस्ट ड्राइव के लिए शख्स को दिया। शख्स स्कूटी लेकर चला गया। इसके बाद वह काफी देर तक वापस नहीं आया। तब जाकर कर्मचारियों को एहसास हुआ कि शख्त स्कूटी लेकर भाग गया। इसके बाद शोरूम मालिक ने इस धोखाधड़ी की शिकायत नई मंडी कोतवाली पुलिस में दर्ज करवाई। पुलिस अब आरोपी की तलाश कर रही है।

Tags - National News National Hindi News Muzaffarnagar Showroom Test Drive