द फॉलोअप नेशनल डेस्क
एक शख्स 2 फीट लंबा सांप लेकर अस्पताल पहुंच गया और इसे डॉक्टर के टेबल पर रखकर बोला, मेरी बीमार पत्नी का इलाज कीजिये। मामला यूपी के महोबा में पेश आया है। दरअसल युवक की पत्नी को सांप ने काट लिया था। इसके बाद घर वालों ने सांप को मार डाला। युवक इसी मरे हुए सांप को प्लास्टिक की थैली में भरकर अस्पताल ले आया। लेकिन वहां मौजूद चिकित्सक और अन्य कर्मी सांप को देखकर घबरा गये। सांप मरा हुआ है, ये जानने के बाद सभी को राहत हुई। युवक ने बताया कि सांप जहरीला है या ये साधारण सांप है, इसके परीक्षण के लिए ही वो मरे हुए सांप को भी साथ लेकर आ गया। बहरहाल, पत्नी का इलाज शुरू कर दिया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार युवक का नाम हरिमोहन और उसकी पत्नी का नाम नीलम राजपूत है। हरिमोहन ने बताया कि उसकी पत्नी गर्भवती है औऱ एक दिन पहले जब वो घर के कुंए पर पानी लेने गयी तो सांप ने उसे डस लिया। साप के डसते ही नीलम बेहोश हो गयी। इसके बाद लोगों ने सांप को पीट-पीटकर मार डाला। किसी तरह नीलम होश में आयी तो घर के लोगों को लोगों को ये आशंका हुई कि सांप के जहर का असर कहीं बच्चे या मां पर न पड़े। इसीलिए पति हरिमोहन पत्नी के साथ मरे हुए सांप को भी लेकर अस्पताल में पहुंच गया।
इधर, चिकित्सकों ने बताया है कि नीलम की हालत स्थिर बनी हुई है। सांप का परीक्षण भी कर लिया गया। ये सांप जहरीली प्रजाति का नहीं निकला। चिकित्सकों ने अस्पातल में मौजूद दूसरे लोगों को भी बताया कि ऐसी हालत में सांप को चिकित्सक के पास लेकर आना जरूरी नहीं है। मरीज की जांच ही काफी होती है।