रांचीः
चारा घोटाला मामले में दोषी और RJD सुप्रीमो लालू यादव को एम्स में भर्ती कर लिया गया है। फिलहाल उन्हें इमर्जेंसी में रखा गया है। उनके कई जरूरी जांच किये गये है। फिलहाल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि उन्हें AIIMS में एडमिट किया जाएगा या नहीं। दरअसल लालू को एडमिट नहीं किया गया है इसलिए उनके परिजन और कई पार्टी नेता AIIMS पहुंचकर उनको एडमिट कराने में जुट गए हैं।
लालू यादव की स्थिति गंभीर
बता दें कि 22 मार्च को लालू यादव RIMS रांची से प्लेन के द्वारा दिल्ली भेजा गया। RIMS में लालू का इलाज कर रहे डॉ. विद्यापति ने बताया है कि लालू यादव की स्थिति गंभीर है। उनका किडनी स्टेज 5 में पहुंच गया है। हार्ट फेलियर के भी चांसेज हैं। इन्हीं सब स्थितियों की समीक्षा करने के बाद उन्हें AIIMS रेफर किया गया था।
1 अप्रैल को अगली सुनवाई
गौरतलब है कि लालू यादव को 21 फरवरी को सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में 5 साल की सजा और 60 लाख जुर्माना लगाया गया था। 15 फरवरी को ही उनको चारा घोटाला मामले में दोषी करार कर दिया गया था। उनके वकील लगातार उनकी जमानत के लिए संर्घष कर रहे हैं, अब लालू की जमानत याचिका पर अगली सुनवाई 1 अप्रैल को होगी।